Indore: Prestige प्रेस्टीज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्था द्वारा ऑनलाइन एक्सप्रेसवे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
गुना के राजदीप गील, इंदौर के आयुष श्रीवास्तव तथा राजनांदगाव की
सानिया लाल को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया
इंदौर: प्रेस्टीज प्रबंधन शोध संस्थान के बी जे एम् सी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा छात्रों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने हेतु ऑनलाइन एक्सप्रेसवे का आयोजन किया गया जिसमें देश के विभिन्न भागों से कला एवं संस्कृति प्रेमियों ने हिस्सा लिया । डिजिटल रूप से आयोजित इस ऑनलाइन एक्सप्रेसवे प्रतियोगिता में देश के विभिन्न भागों से प्रतिभागियों ने अपने हुनर के 59 सेकंड के एक विडिओ में तब्दील कर प्रतियोगिता मे शामिल हुए। इन वीडियोज को प्रेस्टीज संस्थान के इंस्टाग्राम पेज प्रेस्टीज मीडिया पर अपलोड किया गया तथा इन वीडियोज के रीच के आधार पर प्रतिभागियों को विजेता घोषित किया गया।
22 नवंबर तक चली इस प्रतियोगिता में अपलोड की गई विभिन्न वीडियोज के प्रेस्टीज मीडिया के इंस्टाग्राम पेज पर उनकी रीच के अनुसार गुना के राजदीप गील जिन्होंने रेपर के रूप में अपनी प्रस्तुति दी, को प्रथम पुरस्कार, इंदौर के आयुष श्रीवास्तव जिन्होंने अपने नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया, को द्वितीय पुरस्कार तथा राजनांदगाव, छत्तीसगढ़ की सानिया लाल को उनके ग गायकी के प्रतिभा के लिए तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
पी आई एम् आर यू जी संसथान के डायरेक्टर इंचार्ज डॉ. आर के शर्मा ने कहा इस कोरोना काल की चुनौतियों के मद्देनज़र प्रेस्टीज मीडिया टीम द्वारा ऑनलाइन एक्सप्रेसवे प्रतियोगिता का आयोजन लोगों के हुनर की बंद पड़ी इस रेल गाड़ी को पटरी पर लेकर सफ़र करवाने का एक सराहनीय प्रयास है।
प्रेस्टीज मीडिया के कोऑर्डिनेटर प्रो जुबेर खान ने कहा कि एक्सप्रेसवे वह मंच है जो बच्चों के भीतर छीपी प्रतिभाओं को निखार कलाकारों को उनकी कलाओं का ऑनलाइन प्रदर्शन कर उन्हें प्रसिद्धि दिलाने का प्लेटफार्म प्रदान करता है।
Comments
Post a Comment