Create Stories: Kala Ke Rang 10: 34 कलाकारों के साथ लॉकडाउन के बाद पहली क्रिएट स्टोरीज की दो दिनी कला प्रदर्शनी कला के रंग
इंदौर
सात महीने बाद , लॉकडाउन के बाद पहली , दो दिनी कला प्रदर्शनी कला के रंग का आयोजन क्रिएट स्टोरीज सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कैनरीज आर्ट गैलरी में किया गया । संयोजक दीपक शर्मा ने बताया की इस प्रदर्शनी में 10 से 65 साल तक के 34 कलाकारों के आर्ट वर्क प्रदर्शित किये गयें है एवं इसमें पेंटिंग , आयल पेंटिंग , म्यूरल पेंटिंग , स्प्रे पेंटिंग , स्केच , फोटोग्राफ्स , पोर्ट्रेट्स, बेस्ट फ्रॉम वेस्ट आदि प्रदर्शित हुए है । सोशल डिस्टेंस के साथ इस प्रदर्शनी को दो स्लॉट में आयोजित किया गया है । प्रदर्शनी 16 अक्टूबर शाम 7 बजे तक देखी जा सकती है इसके लिए 9179241036 पर पहले से अपना स्लॉट बुक करना होगा तभी प्रवेश मिल पायेगा । इंदौर के अलावा जयपुर , उत्तर प्रदेश , बिहार से आर्ट वर्क भी आये है ।
इस प्रदर्शनी में ग्राविषा बापना , क्षितिज पांडे , नम्रता दानिवर , लक्ष्य खत्री , डिम्पी पांचाल , कुणाल सिंह सिसोदिया , सफवान हुसैन , जेराज जैन , स्नेहल वशिष्ठ , पोयाणी पटेल , प्राशिता ठाकुर , प्रियम पंडित , पल्लवी पंडित , डॉ मैगी सोनी , मिलिंद धावले , नव्या तरफदार ,ज्योति उपाध्याय , शैलेश जोशी , रितु सिंह , आरणा भट्ट , अशोक कुमार सिंह , संजय जामले , राजवीर सिंह चावला , नव्या जैन , विकास कुमार , सुरभि ठाकुर , प्राविधि शर्मा , गौरांशी गौतम , आदित्य गिरोठिया , मयंक श्रीवंश , सतीश गुर्जर , कल्पना भाटिया , यादवेन्द्र पाल , विशाखा निहोरे और अनौश्का शुक्ला ने भाग लिया ।
प्रदर्शनी के दूसरे दिन डूडल आर्ट प्रतियोगिता आयोजित होगी जिसमे प्रदर्शनी में भाग ले रहे कलाकार हिस्सा बनेंगे इसकी थीम “ वैल्यू ऑफ़ फ़ूड ” होगी । 16 साल से कम और 16 साल के ऊपर दो विजेता होंगे ।
सात महीने बाद , लॉकडाउन के बाद पहली , दो दिनी कला प्रदर्शनी कला के रंग का आयोजन क्रिएट स्टोरीज सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कैनरीज आर्ट गैलरी में किया गया । संयोजक दीपक शर्मा ने बताया की इस प्रदर्शनी में 10 से 65 साल तक के 34 कलाकारों के आर्ट वर्क प्रदर्शित किये गयें है एवं इसमें पेंटिंग , आयल पेंटिंग , म्यूरल पेंटिंग , स्प्रे पेंटिंग , स्केच , फोटोग्राफ्स , पोर्ट्रेट्स, बेस्ट फ्रॉम वेस्ट आदि प्रदर्शित हुए है । सोशल डिस्टेंस के साथ इस प्रदर्शनी को दो स्लॉट में आयोजित किया गया है । प्रदर्शनी 16 अक्टूबर शाम 7 बजे तक देखी जा सकती है इसके लिए 9179241036 पर पहले से अपना स्लॉट बुक करना होगा तभी प्रवेश मिल पायेगा । इंदौर के अलावा जयपुर , उत्तर प्रदेश , बिहार से आर्ट वर्क भी आये है ।
इस प्रदर्शनी में ग्राविषा बापना , क्षितिज पांडे , नम्रता दानिवर , लक्ष्य खत्री , डिम्पी पांचाल , कुणाल सिंह सिसोदिया , सफवान हुसैन , जेराज जैन , स्नेहल वशिष्ठ , पोयाणी पटेल , प्राशिता ठाकुर , प्रियम पंडित , पल्लवी पंडित , डॉ मैगी सोनी , मिलिंद धावले , नव्या तरफदार ,ज्योति उपाध्याय , शैलेश जोशी , रितु सिंह , आरणा भट्ट , अशोक कुमार सिंह , संजय जामले , राजवीर सिंह चावला , नव्या जैन , विकास कुमार , सुरभि ठाकुर , प्राविधि शर्मा , गौरांशी गौतम , आदित्य गिरोठिया , मयंक श्रीवंश , सतीश गुर्जर , कल्पना भाटिया , यादवेन्द्र पाल , विशाखा निहोरे और अनौश्का शुक्ला ने भाग लिया ।
प्रदर्शनी के दूसरे दिन डूडल आर्ट प्रतियोगिता आयोजित होगी जिसमे प्रदर्शनी में भाग ले रहे कलाकार हिस्सा बनेंगे इसकी थीम “ वैल्यू ऑफ़ फ़ूड ” होगी । 16 साल से कम और 16 साल के ऊपर दो विजेता होंगे ।
Comments
Post a Comment