Create Stories: Joy of Freedom क्रिएट स्टोरीज द्वारा आयोजित जॉय ऑफ़ फ्रीडम कला प्रतियोगिता वृद्धि , राजवीर और अंकिता बने विजेता
जॉय ऑफ़ फ्रीडम थीम पर क्रिएट स्टोरीज सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । संयोजक दीपक शर्मा ने बताया की 6 से 52 साल तक के कलाकारों ने इसमें हिस्सा लिया ।
अंडर 10 में प्रथम वृद्धि दीवान , द्वितीय अरिहा बोहरा और सृनिका जेना , तृतीय प्रियम पंडित । 11 से 16 साल में राजवीर सिंह चावला , द्वितीय ऋतिक शर्मा , तृतीय लक्ष्य खत्री । 16 साल से ऊपर में प्रथम अंकिता शर्मा , द्वितीय रूचि भार्गव , तृतीय शुभम सिंह दरबार ।
बेस्ट क्रिएटिव आर्ट का ख़िताब खुशबु वर्मा , प्रभात शुक्ला , देवांशी उपाध्याय और जिनल भरत पटेल को मिला साथ ही बेस्ट कांसेप्ट आर्ट में डॉ मैगी सोनी , नेहा गायकवड , संघिता सेनगुप्ता और जयश्री मुख़र्जी को मिला एवं बेस्ट कंट्रास्ट आर्ट पल्लवी पंडित , प्रिया चांदवानी और ज्योति उपाध्याय को मिला ।
Comments
Post a Comment